lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

राजेंद्र साहू की दूसरी पुण्यतिथि पर सांसद व विधायक समेत लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

उनके योगदानों को याद किया

बालूमाथ (लातेहार)। शहर के भामाशाह नगर में भाजपा नेता सह जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष स्व राजेंद्र प्रसाद साहू की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल होकर स्व राजेंद्र प्रसाद साहू के समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया. पं दीपक मिश्रा के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराई गई. स्व राजेंद्र प्रसाद साहू के पुत्र रोशन कुमार साहू ने उनके चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उपस्थित लोगों ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर खास तौर पर पहुंचे सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि स्व राजेंद्र प्रसाद साहू महावीर मंदिर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष के साथ साथ समाज की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनके असमय चले जाने से समाज में एक शून्यता आ गई है. जिसे भरना नामुमकिन है. मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि स्व राजेंद्र साहू ने अपने कार्यों के बदौलत समाज में एक अमिट छाप छोड़ी थी. समाज को उनकी कमी हमेशा खलते रहेगी. पुत्र रोशन कुमार साहू ने कहा कि वह अपने पिता के बताये हुए रास्ते पर चलकर राजेंद्र प्रसाद साहू के द्वारा खींची गई लकीर को हमेशा जिंदा रखने की कोशिश करेंगे. वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि स्व राजेंद्र प्रसाद साहू जीवट सामाजिक कार्यकर्ता थे. समाज के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध रहना उनकी सहृदयता थी. उनके असमय चले जाने से समाज को गहरा आघात लगा है. मौके पर प्रेम प्रसाद गुप्ता, सुनील पांडेय, अरुण साव, त्रिवेणी प्रसाद साहू, जावेद अख्तर, नामेश्वर गुप्ता, मनोहर प्रसाद गुप्ता, बालेश्वर गुप्ता, प्रयाग साव, राजू कुमार, बहादुर साव, सूरज कुमार, दिवाकर प्रसाद समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button