
लातेहार। गांव की पारंपरिक जतरा मनाने हेतु एक बैठक का आयोजन बालुमाथ प्रखंड के कुशी टोला में किया गया. बैठक की अध्यक्षता कोमर निवासी झारखंड सरकार के एसडीएम रैंक के पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को धूमधाम से पारंपरिक रीति रिवाज से जतरा पर्व का आयोजन किया जाएगा.





