lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में आई लव मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तख्ती लेकर किया विरोध प्रदर्शन

लातेहार। शुक्रवार को लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड मुख्‍यालय में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने अपने हाथों में आई लव मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तख्तियां ले कर विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को प्रखंड मुख्‍यालय क जामा मस्जिद एवं गौसिया मस्जिद में जुमें के नमाज के तुरंत बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में आई लव मुहम्मद बैनर व तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके माध्‍यम से संदेश दिया गया कि दुनिया की कोई ताक़त हमें हमारे प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मोहब्बत करने और उनका नाम लेने से रोक नहीं सकती. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मोहब्बत-ए-रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हर मुसलमानों का अहम हिस्सा है. इंसान के दिल में नबी की सच्ची मोहब्बत और उनकी सुन्नतों की पैरवी नहीं होगी, उसका ईमान पूरा नहीं हो सकता. हमारा ईमान है कि सरवर-ए-कायनात की इज़्ज़त और हुरमत हर मोमिन की जान, माल और इज़्ज़त से भी ज़्यादा क़ीमती है. हमारी पुकार है कि जब तक एक भी मोमिन ज़िंदा है, नबी-ए-करीम की शान में कोई गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम अपनी जान व माल क़ुर्बान करके भी सरदार-ए-दो आलम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हुरमत की हिफ़ाज़त करते रहेंगे. उन्होंने यह भी संदेश दिया कि मौजूदा हालात में,जब आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कहने पर भी लोगों को परेशान किया जाता है तो मुसलमानों को चाहिए कि वे और ज़ोर से और गर्व से यह कहें आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम. यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हमारे दिलों की आवाज़ और हमारे ईमान का ऐलान है. मौके पर कारी गुलाम अहमद रज़ा, हाफिज नदीम अख्तर मौलाना रफीउद्दीन, सदर इमरान खान ,मजूल अंसारी,नाईब सदर आसिफ कैंसर , सेक्रेटरी मजहर खान सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे.

 

 

.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button