SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

नशाखुरानी गिरोह ने युवक को बनाया शिकार, मोबाइल व कीमती सामान उड़ाये

लातेहार। नशाखुरानी गिरोह ने जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के मकरा बेसरा ग्राम का एक युवक लवकुश प्रसाद (30) को अपना शिकार बनाया. वह उड़ीसा से काम कर अपने घर लौट रहा था. गिरोह के सदस्‍यों ने उसके पास से मोबाइल, पैसा व अन्‍य कीमती सामान उड़ा लिए.  जानकारी के अ नुसार लवकुश यादव, पिता शरणजीत यादव उड़ीसा काम करने गया था. लौटने के क्रम में शुक्रवार को वह ट्रेन से रांची रेलवे स्‍टेशन पर उतरा. वहां से बस से अपने घर लौटने रहा था. बस में ही नशाखुरानी गिरोह ने केला में नशीला पदार्थ मिला कर उसे खिला दिया. केला खाने के बाद वह बस में वह बेहोश हो गया. हालांकि कुछ होश आने के बाद वह किसी तरह बारियातू में उतरा. युवक के हालात देखकर स्थानीय लोगों ने बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे पहुंचाया. यहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. उपचार के बाद दूसरे दिन स्थिति सामान्य होने पर युवक को सीएचसी से छुट्टी दी. चिकित्सक ने बताया कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है. इसके बाद युवक ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button