lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

डीडीसी ने अबुआ आवास लाभार्थियों का गृह प्रवेश करवाया

बालूमाथ (लातेहार)। उप विकास आयुक्त मो सय्यद रियाज अहमद ने शनिवार को बारियातू प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने साल्वे पंचायत के बारिखाप में डीएमएफटी फंड से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक से उन्होंने केंद्र में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं तथा स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. साथ ही
डीडीसी ने भ्रमण कर विभिन्न विभागों के कार्यों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को कार्यों में पारदर्शिता एवं गति बनाए रखने का निर्देश दिया. जिसके बाद उप विकास आयुक्त साल्वे पंचायत के बारिखाप ग्राम में अबुआ आवास योजना के तीन लाभुकों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने लाभुकों को नए आवास में प्रवेश की शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकार की यह योजना गरीब एवं बेघर परिवारों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है. इसके उपरांत डीडीसी साल्वे पंचायत के अलखडिहा टोला पहुंचे. जहाँ उन्होंने मनरेगा योजना के तहत निर्मित बिरेन्द्र उरांव एवं सिता उरांव के कूपों का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुको को सब्जी उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी. इसके बाद वे टोंटी पंचायत के इटके ग्राम पहुंचे. जहाँ लाभुक विष्णुदेव उरांव द्वारा आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया. पौधों की ग्रोथ देखकर डीडीसी संतुष्ट दिखे. उन्होंने लाभुक को बागवानी के बीच छोटे पौधे वाली सब्जियों की खेती करने की सलाह दी. जिससे आय में वृद्धि हो सके. निरीक्षण के अंत में डीडीसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने सभी विभागीय कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली गई. उन्होंने कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त चेतावनी दी और कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान, अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी सहित कई प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button