


साथ ही
उन्होंने लाभुको को सब्जी उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी. इसके बाद वे टोंटी पंचायत के इटके ग्राम पहुंचे. जहाँ लाभुक विष्णुदेव उरांव द्वारा आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया. पौधों की ग्रोथ देखकर डीडीसी संतुष्ट दिखे. उन्होंने लाभुक को बागवानी के बीच छोटे पौधे वाली सब्जियों की खेती करने की सलाह दी. जिससे आय में वृद्धि हो सके. निरीक्षण के अंत में डीडीसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने सभी विभागीय कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली गई. उन्होंने कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त चेतावनी दी और कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान, अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी सहित कई प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.