लातेहार। जिले के मनिका थाना क्षेत्र के विष्णुबांध पंचायत के सेमर हाट के पास रविवार दोपहर करीब तीन बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान रेवत ग्राम निवासी लालदेव भुइंया ( 22) के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक लातेहार आ रहा था तभी तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया और वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सदर अस्पताल, लातेहार भेजा गया. अस्पताल में उसका इलाज समाचार लिखे जाने तक जारी था.