


उन्होंने आगे कहा कि जनता ने जिस तरह जदयू और एनडीए को मजबूती से खड़ा किया है, उससे कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. पार्टी अब और अधिक सशक्त होकर विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन के मार्ग पर काम करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में हर एक कार्य जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप किया जाएगा और जिले के विकास को नई दिशा देने के लिए पूरी टीम समर्पित भाव से काम करेगी.
जनता के हर मुद्दे को प्राथमिकता दी जाएगी और क्षेत्र के हर वर्ग की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि यह जीत सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, जिसे आगे और मजबूत बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है. 
