बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र के चेताग पंचायत के गेरेंजा गांव के एक गरीब किसान कुलेश्वर गंझू का बेटा विजय गंझू अपनी लगन, मेहनत और कठिन परिश्रम के बाद झारखंड के जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफल हो सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर चयनित हुआ है. पिछले मंगलवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व झारखंड सरकार के मंत्रियों और उच्चाधिकारियों के हाथों उसने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया. विजय गंझू की नियुक्ति पर गांव में जश्न का माहौल है. ग्रामवासियों ने कहा कि विजय गंझू के लगन और मेहनत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. बधाई देते हुए ग्रामवासियों ने कहा कि राज्य में अधिकारी बन कर क्षेत्र का नाम ऊंचा कर दिया है. राज्य सरकार ने उन्हें सहायक अनुभाग पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. उनकी इस उपलब्धि पर हम सभी स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है.