


समारोह को संबोधित करते हुए कमांडेंट राजेश सिंह ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केवल सुरक्षा दायित्वों का निर्वहन ही नहीं कर रहा है, बल्कि सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर जन-कल्याणकारी योजनाएँ भी संचालित कर रहा है. उन्होंने बताया कि बल द्वारा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, उन्नत कृषि तकनीक, महिला सशक्तिकरण, युवा कौशल विकास तथा मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सशस्त्र सीमा बल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के दिशा में एक सराहनीय कदम है.इस अवसर पर उप कमांडेंट सम्राट दिव्यजीत, ए-समवाय प्रभारी अभिषेक कुमार गौरव, महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार, मुखिया राजोलिया टोप्पो, ग्राम प्रधान मिखाइल तिर्की,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.