lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

सर्वे करने गयी टीम के कर्मियों को ग्रामीणों ने चार घंटे तक बंधक बनाया, पुलिस ने छुड़ाया

लातेहार। कोल कंपनियों के लिए सर्वे का काम करने वाली राईट्स नामक एजेंसी के कर्मियोंं को ग्रामीणों ने तकरीबन चार घंटे तक बंधक बना कर रखा. घटना जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के गेरेंजा गांव की है. जानकारी के अनुसार एजेंसी के कर्मी गेरेंजा गांव में सर्वे के लिए गये थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने बिना ग्राम सभा के आदेश  पर गांव में घुस कर सर्वे करने के आरोप में कर्मियों को बंधक बना लिया.

ग्रामीण करीब चार घंटे तक बंधक उन्‍हें बंधक बना कर रखा. इसकीी सूचना मिलने पर बालूमाथ पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और कर्मियों को ग्रामीणों से मुक्त कराया. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के बाद बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों ने जिन कर्मियों को रोक कर रख रखा था उन्हें सकुशल मुक्त कराया गया. सरना समिति के प्रखंड सचिव शंकर उरांव के कहा कि कंपनी प्रशासन के बल पर आदिवासियों के जमीन में जबरन कोल खनन कार्य करना चाहती है. यदि कंपनी को कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी सहयोग करेंगे तो उसका ग्रामीणों के द्वारा ज़ोरदार तरीके से विरोध किया जाएगा. गांव के रैयत किसी भी कीमत में अपनी जमीन पर खनन कार्य के लिए नहीं होने देगें. ग्रामीणों का कहना था कि बिना ग्राम सभा के अनुमति के कोई कार्य नहीं किया जाएगा. मौके पर जिला पड़हा राजा प्रभुदयाल उरांव, सरना समिति प्रखंड सचिव शंकर उरांव, चेताग मुखिया नरेश उरांव, शेरेगाडा मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र उरांव, उपमुखिया साल्वे राजदेव उरांव, देवनाथ उरांव विरणदेव उरांव, कामेश्वर उरांव, प्रदीप उरांव, संतोष गंझू, राम प्रसाद उरांव,ललिता देवी, मुनियां देवी, सुशीला देवी, प्रेम देवी सुखमणियां देवी सोमो देवी बसंती देवी समेंत काफी संख्‍या में ग्रामीण मौजूद थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button