


उन्होने कहा कि अधिकृत प्रशिक्षकों द्वारा कार्यकर्ताओं को तकनीकी व व्यवहारिक जानकारी दिया जाएगा. बैठक में मनरेगा को बदलकर “वीबी जी राम जी” किए जाने के मुद्दे पर भी तीखी चर्चा की गयी. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार इस बदलाव के माध्यम से गरीबों और मजदूरों के साथ भेदभाव कर रही है. इस मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की रणनीति पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सकलदीप उरांव, पवन कश्यप, कमरुद्दीन खलीफा, तुलसीदास यादव, सुरेश यादव सहित कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रम संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने में सहायक सिद्ध होंगे.