dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
महुआडांड़राज्‍य

ब्रेक फेल होने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

लातेहार।  जिले के महुआडांड़ के चंपा घाटी में एक ट्रक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी. इस दुर्घटना में ट्रक का चालक घायल हो गया है. उसकी पहलचान देवेंद्र शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार उक्‍त ट्रक ( एमपी13 जेडएन- 4416)  मध्यप्रदेश से महुआडांड़ आ रहा था और ब्रेक फेल हो जाने के कारण महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चंपा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  ट्रक में प्‍लास्टिक मैटेरियल लोड था. चालक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रक का ब्रेक अचानक फेल हो गया था. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी. जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित खलखो द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चंपा घाटी क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.  ग्रामीणों ने प्रशासन से घाटी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button