SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहब्रेकिंग न्यूज़राज्‍यलातेहार

सवारी वाहन एवं बाइक सवार में टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

बरवाडीह (लातेहार)। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन सड़क हादसा देखने सुनने को मिल रहा है. शनिवार को बरवाडीह छिपादोहर मार्ग अंतर्गत उक्कामाड़ बस्ती के समीप सवारी वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना के बाद जहां सड़क से लगभग 10 फीट दूर सवारी वाहन खेत में जाकर पलट गया. सवारी सवार के लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गये. उन्‍हें हल्की चोट आयी जो खुद घटना स्थल से ईलाज के लिये चले गये और सवारी वाहन का चालक मौके से फरार हो गया.  जबकि बाइक सवार मुर्गीडीह निवासी विदेशी परहिया की भी गंभीर चोट आयी है. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार सवारी वाहन बरवाडीह से छिपादोहर के रास्ते लात की ओर जा रहा था, इसी बीच बाइक के सामने से आ जाने के कारण टक्कर हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र की 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर बाईक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, प्राथमिक इलाज के बाद घायल विदेशी परहिया को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच डालटनगंज रेफर कर दिया है. डॉक्टरों ने बताया की विदेशी परहिया का दाहिना पैर टूट गया है और बायें कंधे में भी गंभीर चोटें  आई है. वहीं बरवाडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त सवारी गाड़ी एवं बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button