बरवाडीहब्रेकिंग न्यूज़राज्यलातेहार
सवारी वाहन एवं बाइक सवार में टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
जबकि बाइक सवार मुर्गीडीह निवासी विदेशी परहिया की भी गंभीर चोट आयी है. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार सवारी वाहन बरवाडीह से छिपादोहर के रास्ते लात की ओर जा रहा था, इसी बीच बाइक के सामने से आ जाने के कारण टक्कर हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र की 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर बाईक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई,
प्राथमिक इलाज के बाद घायल विदेशी परहिया को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच डालटनगंज रेफर कर दिया है. डॉक्टरों ने बताया की विदेशी परहिया का दाहिना पैर टूट गया है और बायें कंधे में भी गंभीर चोटें आई है. वहीं बरवाडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त सवारी गाड़ी एवं बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.