


बताया जा रहा है कि यह आपूर्ति नेतरहाट, बारेसांढ, छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र और जयरागी जैसे इलाकों तक की जा रही है. स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि दुकान पर नियमों के अनुसार रेट चार्ट तक प्रदर्शित नहीं किया गया है. जिससे उपभोक्ताओं को निर्धारित दरों की जानकारी नहीं मिल पाती. पारदर्शिता की कमी और मनमानी कीमतों पर बिक्री के चलते उपभोक्ताओं में नाराज़गी देखी जा रही है.
इस संबंध में जब उत्पाद विभाग के निरीक्षक सोनू कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि खुदरा दुकान से थोक या अवैध बिक्री करना पूर्णतः नियमों के विरुद्ध है. उन्होंने कहा “मामले की जांच कराई जाएगी और यदि कोई भी व्यक्ति या संचालक इसमें संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षक ने यह भी जोड़ा कि नेतरहाट एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, ऐसे क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री कानूनन गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है. इस पर विभाग की सख्त नज़र है. 