लातेहार। जिले में जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार संविदा व अनुबंध के आधार पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-01/2025 (DHS) के क्रम में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय, लातेहार में परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) सात सितंबर को जिला के आधिकारिक वेबसाईट latehar.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है. यदि किसी परीक्षार्थी को प्रकाशित उत्तर कुंजी (Answer Key) पर आपत्ति हो तो वे आगामी 10 सितंबर 2025 की संध्या 05:00 बजे तक ई-मेल आईडी latehar.est@gmail.com पर अथवा जिला स्थापना शाखा, समाहरणालय लातेहार में उपस्थित होकर प्रमाण सहित अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.