Barwadih: बरवाडीह- चोपन चुनार (सीसीबी) पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ रविवार की तड़के भव्य समारोह में किया गया. चतरा के सांसद कालीचरण सिंह और पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, बरवाडीह जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए. इस मौके पर सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि यह ट्रेन सेवा बरवाडीह समेत आसपास के स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी.
Advertisement
पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने रेलवे के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया. समारोह में लातेहार भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रखंड अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, वरिष्ठ नेता विनय सिंह, बरवाडीह सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद,दीपक तिवारी, अवधेश सिंह चेरो और राकेश रंजन और रेलवे कर्मी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.सीसीबी ट्रेन की समय सारणी यह ट्रेन बरवाडीह से सुबह 2:20 बजे प्रतिदिन प्रस्थान करेगी.