


सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं महुआडांड़ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद शव को प्रशासन एवं ग्रामीणों के मदद से पेड़ से उतार कर महुआडांड़ सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां जांचोपरांत चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मूल रूप से गारु प्रखंड के करवाई गांव का निवासी था. माता-पिता के निधन के बाद वह महुआडांड़ पंचायत अंतर्गत ग्राम राजडंडा में अपने ननिहाल पक्ष के साथ रह रहा था.
यहीं रहकर उसने पढ़ाई भी की थी. आगे परिजनों ने बताया गया कि कुछ महीने पहले वह काम करने के लिए केरल गया था, जहां से लगभग एक माह पूर्व ही वापस लौटा था. बुधवार सुबह बैल चराने जा रहे ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटकते शव पर पड़ी. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों एवं परिजनों को सूचना दी गई। घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस जांच के बाद ही बता पाएगी कि यह आत्महत्या है या और कुछ. महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रहा है. जांच की जा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.