SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

सरकारी शौचालय की दीवार ढहने से आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

Advertisement

बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के सोपारम ग्राम में रविवार को सरकारी शौचालय की दीवार गिरने से एक आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोपारम निवासी स्वर्गीय त्रिवेणी गंझू का पुत्र सतीश उर्फ कारू गंझू उम्र 8 वर्ष अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान सरकारी योजना के तहत बने शौचालय की दीवार अचानक भर भरा कर गिर गई और बच्चा उसके मलबे में दब गया. परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए घायलावस्था में बच्चे को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. फिलहाल बच्चे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button