



इसी दौरान सरकारी योजना के तहत बने शौचालय की दीवार अचानक भर भरा कर गिर गई और बच्चा उसके मलबे में दब गया. परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए घायलावस्था में बच्चे को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया.
फिलहाल बच्चे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है.