


स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की गुणवत्ता पर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं. जब से कॉलोनी में केबल बिछाने और जंक्शन बॉक्स लगाने का कार्य हुआ है, तब से आए दिन कहीं न कहीं आग लगने या शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही हैं. लोगों का कहना है, कि ठेकेदार द्वारा घटिया और मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया गया है. जिसके कारण बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने विभाग से मामले की जांच कर जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.