

बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 295 मरीजों का पंजीकरण किया गया. इनमें रक्तचाप की जांच 24, शुगर 24, ओरल कैंसर जांच 24, लैब टेस्ट 106 तथा शिशु स्वास्थ्य जांच आठ की गई.
मौके पर चिकित्सक अलीशा टोप्पो, डॉ सुरेंद्र कुमार, सविता कुमारी, एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी, दीपांशु कुमार, अरुण कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रही. स्वास्थ्य मेले के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ ही आवश्यक जांच व परामर्श भी उपलब्ध कराया गया.



