lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

जितिया पर्व पर सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल, पोइ पत्ता सबसे महंगा

लातेहार।  जिले में जितिया पर्व को लेकर बाजारों में सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल देखा गया.  पर्व को लेकर बढ़ी मांग के चलते कई सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. आम दिनों की तुलना में इस बार सब्जियों की कीमतें दो से तीन गुना तक बढ़ गई हैं. इससे  जिससे आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है.  इस दौरान खीरा की कीमत 80 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गई है. जो आमतौर पर ₹20-30 प्रति किलो मिलती है. टमाटर और कद्दू 50 रूपये प्रति किलो बिक रहे हैं.

Advertisement

जबकि झिंगी 160 रूपये और साकीन 80 रूपये में मिल रही है.  सेम और ओल की कीमतें भी 60 से 100 प्रति किलो दर्ज की गईं.  बोदी और बींंस की कीमत 120 रूपये प्रति किलो रही. सबसे अधिक चर्चा में  पोइ का पत्ता रहा. जिसकी कीमत 200 से 250 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गई. यह अब तक की सबसे महंगी साग बन गई है. सब्जियों के दामों में हुई इस अचानक वृद्धि ने न केवल ग्राहकों को परेशान किया, बल्कि विक्रेताओं को भी अतिरिक्त दबाव में ला दिया है, क्योंकि अधिक मांग के बावजूद आपूर्ति सीमित है. स्थानीय विक्रेताओं का कहना है कि पर्व विशेष के के कारण मांग अधिक है. जबकि आपूर्ति में कमी के कारण दाम बढ़े हैं. अब देखना यह है कि पर्व बीतने के बाद दामों में कितनी राहत मिलती है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button