lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

आस्‍था का महापर्व छठ की तैयारी पूरी, अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य कल

महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया है. चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन रविवार को खरना पूजन किया गया. इस मौके पर छठ व्रतियों ने मिट्टी के चूल्‍हे में आम की लकड़ि‍यों से खीर का प्रसाद बना कर भगवान सूर्य को अर्पित किया और प्रसाद ग्रहण किया. महापर्व की तैयारी को लेकर हिंदू महासभा, बजरंग दल, युवा वाहिनी समेत प्रखंड के अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा तैयारी कर ली गई है. छठ घाट की साफ सफाई के साथ उसका सौंदर्यीकरण करते हुए पूरे छठ घाट को रंगीन लाइटों से सजा दिया गया है. दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर में हलवाई समाज की ओर से पांच- पांच पीस ईख, तेली समाज की ओर से ढाई ढाई किलो गुड़, जयसवाल समाज की ओर से ढाई ढाई किलो गेहूं दिया गया. जबकि भोला सोनी एवं मंगल सोनी की ओर से ढाई किलो चावल, सत्येंद्र गुप्ता की ओर से प्रत्येक छठ वर्ती को एक सुप एवं संदीप गुप्ता के द्वारा दो नारियल, भानु प्रसाद की ओर से दो-दो किलो दूध का निशुल्क वितरण किया गया. हिंदू महासभा की ओर से लागत मूल्य पर छठ पूजन सामग्री छठ व्रतियों के बीच उपलब्ध कराया गया. खरना पूजन का प्रसाद बनाने हेतु आम की लकड़ी पूर्व प्रमुख सरिता जायसवाल के द्वारा उपलब्ध करया गया.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button