


महापर्व की तैयारी को लेकर हिंदू महासभा, बजरंग दल, युवा वाहिनी समेत प्रखंड के अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा तैयारी कर ली गई है. छठ घाट की साफ सफाई के साथ उसका सौंदर्यीकरण करते हुए पूरे छठ घाट को रंगीन लाइटों से सजा दिया गया है. दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर में हलवाई समाज की ओर से पांच- पांच पीस ईख, तेली समाज की ओर से ढाई ढाई किलो गुड़, जयसवाल समाज की ओर से ढाई ढाई किलो गेहूं दिया गया.
जबकि भोला सोनी एवं मंगल सोनी की ओर से ढाई किलो चावल, सत्येंद्र गुप्ता की ओर से प्रत्येक छठ वर्ती को एक सुप एवं संदीप गुप्ता के द्वारा दो नारियल, भानु प्रसाद की ओर से दो-दो किलो दूध का निशुल्क वितरण किया गया. हिंदू महासभा की ओर से लागत मूल्य पर छठ पूजन सामग्री छठ व्रतियों के बीच उपलब्ध कराया गया. खरना पूजन का प्रसाद बनाने हेतु आम की लकड़ी पूर्व प्रमुख सरिता जायसवाल के द्वारा उपलब्ध करया गया. 