बालूमाथ (लातेहार)। बरियातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारिखाप में बाबा कार्तिक उरांव के जयंती में जतरा समारोह आयोजन को लेकर एक आहूत बैठक की गई. जिसमें बालूमाथ, बरियातू व हेरहंज प्रखंड के वक्ताओं ने अपने-अपने बातों को रखा. इस वर्ष के जतरा को अलग-अलग रूपरेखा से भी तैयार करने का निर्णय लिया गया. साथ ही जतरा को इस बार काफी भव्य तरीका से शोभा को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता निशा भगत, ज्योत्सना केरकेट्टा को इस बारिखाप के जतरा मेला आयोजन में आमंत्रित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता कार्तिक टाना भगत ने की. मौके पर उपस्थित मुख्य रूप से बरियातू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव भगत, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद उरांव, समाजसेवी दिगबर टाना भगत, संदीप भगत, रॉकी लोहरा, सरना समिति प्रखंड सचिव शंकर उरांव, बिरंददेव उरांव, अनुज उरांव, बहादुर भोगता, संजय भगत, जितेन्द्र भगत, मालती देवी ,हरि उरांव, सुषमा देवी, फूलकुमारी, अनीता देवी समेत बैठक में महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे.