lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

प्रतियोगिताओं में भाग लेने से स्‍वयं का आंकलन करने का अवसर मिलता है: रामचंद्र सिंह

लातेहार। लातेहार जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन  के तत्वावधान में रविवार को महुआडांड़ में आयोजित 17 वीं झारखंड राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया. विधायक रामचंद्र सिंह ने सभी खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनायें दी. उन्‍होने कहा कि खेलों मे हार व जीत लगी रहती है. सबसे बड़ी बात खेलों में भाग लेना है. प्रतियोगिताओं में भाग लेने से स्‍वयं का आंकलन करने का अवसर मिलता है. प्रतियोगिता का शुभारंभ  बिरसा चौक से पुरुष एवं महिला वर्ग की 10 किमी दौड़ से किया गया.  ओवरऑल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में रांची तथा महिला वर्ग में पश्चिम सिंहभूम ने बाजी मारी. पुरुष वर्ग में पूर्वी सिंहभूम और महिला वर्ग में सरायकेला-खरसावां उप विजेता रहे. पुरुष सीनियर वर्ग 10 किमी में प्रथम स्‍थान पर  दीपक कुमार ठाकुर (गिरिडीह), द्वितीय स्‍थान पर नीरज कुमार पटेल (पूर्वी सिंहभूम) और तीसरे स्‍थान पर लालू कालुनदिया (पश्चिम सिंहभूम) रहे. जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्‍थान पर हीरा सांगा (बोकारो), द्वितीय स्‍थान पर आशा किरन बारला (बोकारो) और तृतीय स्‍थान पर पानो बास्की (सरायकेला) रहे. ,बालक अंडर- 20 वर्ग आठ किमी की दौड़ में प्रथम स्‍थान पर संजीव (रांची) ,द्वितीय स्‍थान पर दीपक कुमार महतो (हजारीबाग) और तृतीय स्‍थान पर ओम प्रकाश कुमार (बोकारो) रहे. जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्‍थान पर रूबी कुमारी (धनबाद), द्वितीय स्‍थान पर तनु कुमारी (धनबाद) और तृतीय स्‍थान पर नेहा खलखो (बोकारो) रही. इसी तरह बालक अंडर’ 18 वर्ग के चार किमी की दौड़ में प्रथम स्थान पर लव रविदास (गिरिडीह), द्वितीय स्‍थान पर अंकित कुमार (हजारीबाग) और तृतीय स्‍थान पर लोकेश्वर कुमार यादव (हजारीबाग) रहे. बालिका अंडर- 18 वर्ग चार किमी की दौड़ में प्रथम स्थान पर अंजू कुमारी (रांची), द्वितीय स्‍थान पर अनिशा कुमारी (बोकारो) और  तृतीय स्‍थान पर मनाली सिंघा (देवघर) रहे. बालक अंडर- 16 वर्ग दो किमी में प्रथम स्‍थान पर अंगश कुमार यादव (हजारीबाग), द्वितीय स्‍थान पर उत्तम कुमार (बोकारो) और तृतीय स्‍थान पर जाहिद अंसारी (धनबाद) रहे. जबकि, बालिका वर्ग में प्रथम स्‍थान पर रितु कुमारी (रांची), द्वितीय स्‍थान पर सीमा कुमारी (लोहरदगा), तृतीय स्‍थान पर पूजा महतो (पश्चिम सिंहभूम) रहे. लोकल ओपन टू ऑल दो किमी में बालक वर्ग में प्रथम स्‍थान पर अरहान कुजूर, द्वितीय स्‍थान पर  आशीष उरांव और तृतीय स्‍थान पर निशांत खलखो ने प्राप्‍त किया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

बालिका वर्ग में प्रथम स्‍थान पर दीपिका कुमारी, द्वितीय स्‍थान पर नित्या कुजूर और तृतीय क्रांति स्‍थान पर कुमारी रही. सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. आयोजन का संचालन महताब आलम ने किया. लातेहार जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष तनवीर अहमद ने धन्‍यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव शिव कुमार पांडेय, सरायकेला संघ के सचिव सिकंदर महतो, हजारीबाग के सचिव अजीत कुमार, अंतरराष्ट्रीय कोच आशु भाटिया, संत जोसेफ विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप एक्का, जिला सचिव अनुभा खाखा, अध्यक्ष रोबर्ट मिंज, इफ्तेखार अहमद व अजीत पाल कुजूर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button