lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

खराब चापाकलों की मरम्मती पूरी, स्थानीय लोगो ने की सराहना

लातेहार। आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर 2025 को लातेहार नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4, 5 और 6 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व नगर प्रशासक राजीव रंजन ने किया। शिविर के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया गया, जिसके तहत वार्डों में  खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती कर उन्हें पुनः चालू किया गया।

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद की तकनीकी टीम ने वार्ड संख्या 4, 5 और 6 के विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण किया और खराब पाए गए सभी चापाकलों की मरम्मत तत्काल प्रभाव से पूरी की। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि पेयजल की समस्या से जूझ रहे कई परिवारों को अब सुचारू रूप से पानी उपलब्ध होने लगा है। नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि सरकार आपके द्वार शिविर का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर शीघ्र समाधान प्रदान करना है। इसी क्रम में पेयजल से संबंधित शिकायतों के समाधान को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कहा कि आगे भी सभी वार्डों में ऐसी समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए विशेष टीमों को सक्रिय रखा जाएगा। स्थानीय लोग ने सरकार और नगर पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एक ही दिन में उनकी पेयजल समस्या का समाधान हो जाना उनके लिए बड़ी राहत है। कार्यक्रम के कारण लोगों में सरकारी योजनाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता दोनों बढ़ी है।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button