lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

गारू में सड़क हादसा, अस्‍पताल प्रबंधन ने कहा कि बिना डीजल नहीं मिलेगा एंबुलेंस

,स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

गारू (लातेहार)।  थाना क्षेत्र के साल्वे ग्राम में हुए सड़क हादसे में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान सुखदेव उरांव, पिता कईला उरांव (परसवनिया, पोस्ट जोरी, थाना बिशुनपुर) जिला गुमला के रूप में किया गया. शादी का आमंत्रण देने आया था. दुर्घटना में युवक का पैर टूट गया, जिससे वह मौके पर ही दर्द से तड़पता रहा. घायल के परिजन तत्काल सहायता के लिए रेफरल अस्पताल गारू पहुंचे और एंबुलेंस की मांग की. परिजनों का आरोप है कि रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. जुबेर अहमद ने एंबुलेंस भेजने के लिए डीजल उपलब्ध कराने की शर्त रखी. परिजनों के अनुसार 12 लीटर डीजल देने पर सहमति जताने के बाद ही एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया. इसके बाद घायल को इलाज के लिए भेजा जा सका.घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखा गया. लोगों का कहना है कि आपात स्थिति में सरकारी एंबुलेंस सेवा के लिए इस तरह की शर्तें मानवीय संवेदनाओं के विपरीत हैं. उन्होंने मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है. लातेहार सीएस राजमोहन खलखो से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की ब्लॉक प्रमुख के बैठक में एंबुलेंस की राशि तय की जाती है. स्पष्ट जानकारी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक ही दे सकते हैं. मामले पर रेफरल अस्पताल गारू के चिकित्सा प्रभारी डॉ जुबेर ने बताया की अस्पताल का एंबुलेंस के लिए घायल को 11 रुपए प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा, जो नियमसंगत है.

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Related Articles

Back to top button