SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍यलातेहार

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी व पैदल मार्च किया गया आयोजन

बालूमाथ (लातेहार)।  35 वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कमान अधिकारी के निर्देशन में एफ समवाय, सशस्त्र सीमा बल, सरेनदाग द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” के तहत रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत पैदल मार्च तथा राष्ट्रीय एकता बनाए रखने हेतु शपथ ग्रहण किया गया. उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य चंचला देवी द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में मुखिया फूलदेव सिंह सरेनदाग, प्रमोद साहू, अध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेनदाग, शिवनाथ रजक एवं श्री विजय यादव गणमान्य तथा जवान भी सम्मिलित हुए. मुख्य अतिथि द्वारा यह संदेश दिया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की विविधता को एक सूत्र में पिरोकर अखंडता और सद्भाव को बढ़ावा देना है. जिससे सभी नागरिकों के लिए एक बेहतर और स्थिर वातावरण तैयार हो सके. इसका लक्ष्य जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर होने वाले भेदभाव को समाप्त करके देश के सभी लोगों के लिए सामाजिक शांति, समावेशी विकास और साझा पहचान की भावना पैदा करना है. इस साल यह दिवस ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर मनाया जा रहा है, जो देश के सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को दर्शाता है. इसके अतिरिक्त फिट इंडिया फ्रीडम के तहत 5 किमी का मैराथन का भी आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय नागरिक तथा जवानों ने भाग लिया.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button