


एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दीपावली और धनतेरस के समय बाजारों में भारी भीड़ रहती है, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को अतिरिक्त सतर्क रहना आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी प्रमुख बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष जिम्मेदारी दी गई है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भीड़भाड़ का फायदा उठाने वाले असामाजिक तत्वों या अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. एसपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा और कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता से भी अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.