


इस मौके पर प्रभात कुमार ने कहा, “जनता की तकलीफ़ हमारी तकलीफ़ है। मूरुप स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समस्या वर्षों से बनी हुई थी। मुझे खुशी है कि मेरी छोटी सी पहल से आज मरीजों और ग्रामीणों को राहत मिल रही है। समाज की सेवा करना ही मेरा धर्म है।
लिपिक पंकज कुमार ने भी कहा कि स्वास्थ्य प्रतिनिधि और डीवीसी के सहयोग से उठाया गया यह कदम बेहद उपयोगी साबित हुआ है। पहले पानी के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे केंद्र साफ-सुथरा और मरीजों के लिए शुद्ध वातावरण बना रहेगा। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सुनील भगत ने भी राहत की सांस लेते हुए कहा, “अब तक मरीजों और स्टाफ को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। कई बार इलाज के बीच में भी पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता था। बोरिंग शुरू होने से न केवल मरीजों को बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी सुविधा होगी। यह सचमुच बड़ा राहत भरा कदम है। इसमें पत्रकार भाइयों का बहुत बड़ा योगदान रहा कि उन्होंने खबर को बार-बार प्रकाशित किया। ग्रामीणों ने भी विधायक प्रकाश राम और प्रभात कुमार का आभार जताते हुए कहा कि अब स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के साथ-साथ पानी की सुविधा भी सुनिश्चित हो सकेगी।