


दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी. जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित खलखो द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चंपा घाटी क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से घाटी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.