SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

तीसरे दिन भी जंगली हाथी का अंताक जारी,तीन घर तोड़कर अनाज खाया

महुआडांड़(लातेहार)।  प्रखंड में तीसरे दिन भी जंगली हाथी का अंताक जारी रहा।गुरूवार देर रात ग्राम रेंगाई, काटो,जोरी,मेढ़ारी में अंताक मचाते हुए ग्राम काटो के देवराज, ग्राम मेढ़ारी के फुलजेन कुजूर और विनोद कुजूर घर के दीवार तोड़कर घर में रखे अनाज को चट करते हुए ओरसापाठ और मेढारी जंगल में चला।रात भर ग्रामीण दहशत में जगकर रात गुज़री। वही सुबह हाथी फिर से जंगल से निकलकर असनारी डैम के रास्ते होते हुए हामी गांव पहुंचकर कर लोध फॉल पर्यटक स्थल जाने के रास्ते में आ गई। हाथी को जंगल में भागने के लिए लगातार वन विभाग के ट्रैकर, सिपाही संघर्ष कर रहे है।लेकिन लोगों की भीड़ से हाथी को जंगल में भेजना काफी मुश्किल लग रहा है।लगातार हाथी को देखने बढ़ती भीड़ ने वन विभाग के काम में बाधक उत्पन्न कर रही।वही भीड़ के कारण हाथी बौखलाकर भीड़ की तरफ हमलावर हो गया है। मोबाईल से सेल्फी और फोटो बीडीओ बनाने के चक्कर में हाथी के काफी करीब लोग सटे जा रहे है।ऐसे में लगातार वन विभाग लोगों को हाथी से दूरी बनाने की अपील करती नजर आ रही है।वही वनपाल कुंवर गंझू ने कहा कि जितने भी नुकसान हो रहे उसका टीम द्वारा आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा। वनपाल लोगों से अपील की है कि वे जंगली हाथी के पास जाने या भीड़ लगाने से बचें, क्योंकि इससे हाथी डर जाता है और वह आक्रामक हो सकता है।

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button