lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

तुलसी जन्म उत्सव पर महिलाओं ने की पूजा-अर्चना

लातेहार। तुलसी जन्म उत्सव के अवसर पर लातेहार बिजली ऑफिस स्थित शिव मंदिर परिसर में महिला समिति के द्वारा पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिला समिति की सदस्य मंजू सिंह, रीता पांडे, माया पांडे, आशा बेद, लीलावती देवी, शीला भगत सहित दर्जनों महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया. मंदिर परिसर में भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला. महिलाओं ने विधि-विधान से तुलसी माता की पूजा की और भजन-कीर्तन के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया. समिति की सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष तुलसी पंचमी का यह शुभ मुहूर्त लगभग 154 वर्षों बाद आया है, जिसके कारण इसका विशेष धार्मिक महत्व है. इस अवसर पर देशभर में तुलसी पूजन किया जा रहा है और लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष स्थान है. तुलसी को देवी स्वरूप माना जाता है और इसके पूजन से घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. तुलसी पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाती है. यह वायु प्रदूषण को कम करने में सहायक है और वातावरण को शुद्ध करती है. महिलाओं ने यह भी बताया कि तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसके नियमित उपयोग से सर्दी-खांसी, बुखार, त्वचा रोग सहित कई बीमारियों से बचाव होता है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button