dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
बालुमाथराज्‍य

साफ सुधरी छवि के साथ सेवानिवृत्त होना एक बड़ी उपलब्धि: एसपी

बालूमाथ (लातेहार):  शनिवार को बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा सेवानिवृत्त हो गए. इसअवसर पर  बारियातू थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बालूमाथ थाना में पदस्थापित एसआई उमेश यादव व बारियातू थाना में पदस्थापित एसआई उमेश यादव  एएसआई सुरेश सिंह भी अपनी सेवा से निवृत हुए हैं. विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव उपस्थित रहे. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा अत्यंत सरल स्वभाव के अधिकारी रहे हैं. वे हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील रहे और विभागीय कार्यों में उनसे निरंतर सहयोग मिलता रहा. उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद भी पुलिस परिवार से जुड़े रहने का आग्रह किया. सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस सेवा में साफ-सुथरी छवि के साथ सेवानिवृत्त होना अपने-आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. उनके सेवा कार्यकाल के दौरान उन्हें उच्च अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला. जिससे सीखने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाज से जुड़े रहेंगे और समाजहित में कार्य करते रहेंगे. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी. कार्यक्रम का संचालन एसआई देवेंद्र कुमार सिंह ने किया. समारोह में बारियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button