लातेहार
विश्व युवा कौशल दिवस हुनर पहचानने का अवसर: संतोष कुमार


विश्व युवा कौशल दिवस एक ऐसा उत्सव है जो हमारे मूल विश्वास को बढ़ाता है. तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण युवाओं को आज के आर्थिक और सामाजिक बदलावों से निपटने में मददगार साबित हो रहा है. उन्होने प्रशिक्षुओं को अपने हुनर को पहचानने एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आप को हुनरमंद बना कर रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने की शुभकामना दी. कार्यक्रम का संचालन खुशबू ने ने किया.
कार्यक्रम में भाषण , मेहंदी और चित्रकला की प्रतियोगिता कराई गई. भाषण मे रूबी कुमारी , मेहंदी मे लक्ष्मी कुमारी तथा चित्रकला मे माया कुमारी ने पुरस्कार जीते. कार्यक्रम में एसइटी के उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण की प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जीडीए-एडवांस के प्रशिक्षुओं को डीएसओ व अन्य अतिथियों ने ऑफर लेटर प्रदान किया. कार्यक्रम मे सभी प्रशिक्षक बबिता, निवेदिता, आरती, गजाला, दीपक व , मंगलेश आदि शामिल थे.