लातेहार
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिशोम गुरू के निधन पर शोक प्रकट किया


लातेहार। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, लातेहार ने की शोक संवेदना व्यक्त की है. महासभा लातेहार जिला अध्यक्ष विवेक सिन्हा ने झारखंड आंदोलन के अग्रज नेता शिबू सोरेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिशोम गुरू व गुरुजी के नाम से विख्यात शिबू सोरेन झारखंड के राजनीतिक और सामाजिक आंदोलन के अग्रज थे. उनके निधन से झारखंड ही नहीं पूरा देश शोक संत्पत है.

उन्होंने कहा कि सही मायने में गुरुजी जमीन से जुड़े आंदोलनकारी नेता थे. उनका देहावसान झारखंड प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. झारखंड ने एक महान सपूत को खो दिया है. उनका संपूर्ण जीवन जन आंदोलन, एक अटूट संघर्ष जिसने झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार किया के लिए समर्पित रहा. उनकी विरासत, विचार और संघर्ष हमेशा इतिहास में जीवित रहेगा.

उन्होने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उनके पुत्र और सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पुत्र धर्म के साथ साथ साथ राज्यधर्म को भी निभाया. इस वक्त उनके मनःस्थिति को प्रदेशवासी समझ सकते हैं. इस दुःख की घड़ी में झारखंड के लोग उनके साथ खड़े हैं.




