
लातेहार, 20 अगस्त 2025। जिला मुख्यालय के बानपुर सड़क से अमवाटीकर जाने वाली सड़क में पुलिया जर्जर व ध्वस्त हो गयी है. इस कारण आम लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे ले कर जनता दल (यू) के लातेहार जिला अध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरैशी ने उपायुक्त, लातेहार को एक आवेदन सौंपा है.

उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि पुलिस के ध्वस्त हो जाने से इस सड़क में आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस पुलिया के टूटने से लगभग 80 से 100 गांवों की संपर्क व्यवस्था बाधित हो गई है. प्रतिदिन स्कूली बच्चों, मरीजों, कामकाजी लोग व ग्रामीण इस मार्ग से गुजरते हैं. ना पड़ता है, लेकिन पुलिया की ध्वस्त हो जाने के कारण न सिर्फ लोगो को परेशानी हो रही है वरन दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ गई है. वर्तमान में लोगों को वैकल्पिक मार्ग से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.

जिससे समय और आर्थिक दोनों प्रकार की हानि हो रही है. बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकट हो गई है. उन्होंने उपायुक्त से पुलिया को दुरूस्त कराने की मांग की है. कुरैशी ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द इस पर ठोस कदम नहीं उठाती है तो पार्टी जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी.




