Kamrul Arfi Balumath: कृषि विभाग द्वारा चार वर्ष पूर्व लगभग बारह लाख रुपये की लागत से बारियातू प्रखंड के गाड़ी, हिसरी व लाटू मे लगे कंटेनर कोल्ड स्टोरेज का लाभ आज तक किसानों को नहीं मिल पाया. लगने के बाद से ही तीनो कोल्ड स्टोरेज धूल फांक रही है. बारियातू प्रखंड मुख्यालय के सदर पंचायत के ग्राम गाड़ी, फुलसू पंचायत के ग्राम हिसरी व लाटू के किसानों ने बताया कि किसानों के उत्पादित फसलों तथा सब्जियों को संरक्षित रखने के उद्देश्य से लगभग बारह लाख रुपए की लागत से प्रखंड के तीन स्थानों पर सोलर कंटेनर कोल्ड स्टोरेज लगाया गया है.
Advertisement
लेकिन उम्मीद पर पानी फिर गया. जब सोलर कंटेनर कोल्ड स्टोरेज लगाया जा रहा था, तब उम्मीद जगी थी कि सब्जी को कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखा जाएगा और जिससे किसानों को आमदनी मे बढ़ोतरी होगी. लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक विभाग कोई सुध नहीं लिया. क्षेत्र के किसानों ने लातेहार उपायुक्त व कृषि विभाग से तीनों सोलर कंटेनर कोल्ड स्टोरेज की जांच कर चालू कराने की मांग किया है.
Advertisement
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के द्वारा लाखों रुपया खर्च कर जनहित के लिए योजना धरातल पर लाई तो जाती है, लेकिन योजना प्रारंभ करने की दिशा में विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की जाती है.