लातेहार। आजसू पार्टी, लातेहार महिला मोर्चा की प्रियंका सोनी तुम्बगाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती है. चिकित्सकों ने उसे रक्त की नितांत अवश्यकता बतायी थी. जब इस बात की खबर आजसू जिला अध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय को मिली तो उन्होने रक्त के लिए प्रयास शुरू किया. श्री पांडेय के आग्रह पर आजसू कार्यकर्ता अंकित दुबे ने ब्लड बैंक, लातेहार पहुंच कर रक्तदान किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री पांडेय भी मौजूद थे. पांडेय ने युवाओ को रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की. कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान करता है. उन्होने कहा कि आपके द्वारा किये गये रक्त दान से किसी की जान बच सकती है. उन्होने कहा कि यह गलतफहमी है कि रक्तदान करने से कमजोरी होती है, बल्कि रक्तदान करने से कई बीमारियों का पता पूर्व में ही चल जाता है. उन्होने रक्तदान को एक पुण्य का काम बताया और कहा कि रक्तदान करने से स्वयं भी अच्छा लगता है.