lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

एनएलसी के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण, जमीन नहीं देंगे का नारा गूंजा

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड के हेमपुर स्थित अखरा के समीप रविवार को ग्रामीणों की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करम गंझू ने और संचालन जयराम गंझू ने किया. मौके पर ग्राम प्रधान दिलेश्वर गंझू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव की जमीन किसी भी कीमत पर एनएलसी कंपनी को नहीं दी जाएगी. ग्रामीणों ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा से सबसे ऊपर ग्रामसभा होती है. ग्रामीणों ने एक स्वर में ऐलान किया कि कंपनी के किसी भी प्रतिनिधि को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में रहते हैं, जहां केवल ग्रामसभा का अधिकार सर्वोपरि है. बैठक में दलालों और बिचौलियों को भी कड़ा संदेश दिया गया कि वे कंपनी की दलाली करना तुरंत बंद करें. अन्यथा ग्रामीण समाज उनका बहिष्कार करेगा. ग्रामीणों ने गांव बचाओ, कंपनी भगाओ का नारा बुलंद करते हुए आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button