लातेहार। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह व जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने सदर प्रखंड के होटवाग ग्राम में स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय परिसर में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस अवसर पर परसही पंचायत मुखिया अनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, पूर्व जिप सदस्य रामदेव सिंह, कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव, युवा जिला अध्यक्ष अमीत आर्यन ( यादव), कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव, मंडल अध्यक्ष फूलचंद यादव आदि मौजूद थे. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण हो जाने से छात्रो को काफी सहुलियत होगी. आईटीडी निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि डीएमएफटी फंड से विद्यालय परिसर में अतिरक्ति कमरों का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर श्याम यादव, अफरोज अंसारी, हसमद अंसारी, साजिद,वाजिद, प्रदीप यादव, सुनील प्रसाद, सकलदीप, मुनिप यादव, बूटी, राजीव, अखिलेश, मनोज पासवान, दानिश, जाहिद अंसारी, ज्योति प्रकाश दुबे, इमरान अंसारी, कुलदीप, ललित, पंकज, रामसेवक यादव, अनूप, रोहित व किशुन यादव आदि मौजूद थे.