


लातेहार। श्री सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्नयगरी (चटनाही) लातेहार के द्वारा इस वर्ष भी छठ व्रतियों को कई प्रकार की सुविधायें दी जा रही है. कई जगहों पर तोरणद्वार बनाये गये हैं. सड़क के दोनो ओर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन रोड से औरंगा नदी छठ घाट ( जेएनवी रोड) तक बिजली और सजावट का कार्य किया जा रहा है. इस कारण जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय और बाजकुम की ओर जाने वाली चार पहिया व अन्य भारी वाहनों का परिचालन इस पथ से नहीं होगा. इस आशय की जानकारी श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी. उन्होने बताया कि चार पहिया वाहनों के परिचालन से कार्य में व्यवधान उत्पन्न रहा है. उन्होने बताया कि इस रास्ते से बाजकुम जाने वाले चार पहिया वाहन रेलवे स्टेशन के नवरंग चौक हो कर गुजरेगें. उन्होने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है. 

