लातेहार। शहर के रेलवे स्टेशन रोड में आरईओ ऑफिस के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए. घटना अभी देर शाम की है. इसमें एक युवक का सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. दोनों युवक लातेहार शहर के हैं और विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान दोनों की सीधी भिड़ंत हो गई। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता पंकज तिवारी और सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत सिंह ने दोनों को सदर अस्पताल ले जा कर इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसे रेफर किया गया है उसकी पहचान मेन रोड में स्टेट बैंक के बगल के अनूप प्रसाद के पुत्र के रूप में की गई है।