


टीमों को संभावित प्रभावित क्षेत्रों में तैयार स्थिति में रहने के निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य विभाग को उपायुक्त ने मेडिकल टीम तैयार रखने और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं बिजली, जलापूर्ति, और संचार व्यवस्था को भी पूरी तरह दुरुस्त रखने का आदेश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि निचले और जलभराव वाले इलाकों की पहचान कर वहां राहत कार्य के लिए समुचित तैयारी रखे, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सके. उन्होंने सभी अंचल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को चौबीसों घंटे निगरानी और त्वरित रेस्पॉन्स मोड में रहने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है हर स्तर पर पूरी तैयारी में जुटा है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि या क्षति को न्यूनतम किया जा सके. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास ,अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक ,कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, अंचल अधिकारी लातेहार जिला सहित अन्य जुड़े हुए थे. जिला प्रशासन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं. इसके अलावा क्या करें और क्या नहीं करें, इसके लिए एडवायजरी जारी की है.
