लातेहार
लातेहार में धूमधाम से मनाया जायेगा राज्य स्थापना दिवस: उपायुक्त


लातेहार। आगामी 15 नवंबर राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हए उपायुक्त ने बताया कि झारखंंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष झारखण्ड@25 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. आगामी 11 से 15 नवंबर तक जिला के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे. इस दौरान बैठक में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तैयार की गई.
राज्य स्थापना के अवसर पर 11 से 15 नवम्बर तक राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों के अनुरूप जिले में जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे् 11 नवंबर को रन फोर झारखंड का आयोजन किया जायेगा और प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. 13 नवंबर को “नो योर टूरिस्ट पैलेस” कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार पोस्टर, बैनर, एवं पंपलेट के माध्यम से किया जाएगा. 15 नवंबर को नगर भवन, लातेहार में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा.
जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर Jharkhand@25 थीम पर जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, कविता, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, नाटक एवं संगीत का प्रदर्शन किया जाएगा. विकास मेला में सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी आमजनों को देने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा और परिसंंपतियों का वितरण किया जायेगा. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक के अलावा जिप सदस्य सरोज देवी व विनोद उरांव, लातेहार प्रमुख परशुराम लोहरा आदि मौजूद थे. 