लातेहार। पत्नी को प्रताड़ित करने वाला आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार जिले के बरवाडीह प्रखंड के कंंचनपुर के बरवाही टोला निवासी प्रेम शंकर के द्वारा उसकी पत्नी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. बताया जाता है कि अपने पति के इस व्यवहार से पत्नी ने कथित रूप से विषैला पदार्थ खा लिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. सूचना मिलने पर पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. इस संबंध में पति प्रेमशंकर राम के खिलाफ बरवाडीह थाना में कांड संख्या 71/25 बीएनएस की धारा 108 के तहत गत आठ नवबंर को दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.