लातेहार
किसान आंदोलन का जमीन समाधि सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी
शरीर के आधे हिस्से को जमीन में दफन कर बैठे रहे किसान

लातेहार। सांसद आदर्श ग्राम अठुला – चटुआग में बिजली व अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग को ले कर किसान आंदोलन पर हैं. किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह पिछले तीन दिनों से जारी है. तीसरे दिन गुरूवार को सत्याग्रह में शामिल पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. लेकिन जब तक लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने के लिए तार व पोल ही नहीं लगाए जाएंगे तो बिजली लोगों के घरों तक कैसे पहुंचेगी.







