लातेहार, 17 दिसंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिले अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक प्राशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया ने सभी अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को साक्ष्य संग्रह में सावधानी बरतने एवं संवेदनशीलता बरतने की बात कही. उन्होंने अपराधिक घटनाओं का अनुसंधान सही तरीके से करने और वास्तविक अपराधी को सजा दिलाने के लिए जरूरी बातों की जानकारी दी.
Advertisement
श्री चौरसिया ने पुलिस पदाधिकारियों को पोक्सो एक्ट, मोटर दुर्घटना व एनडीपीएस के संबंध में जरूरी विभिन्न साक्ष्य एवं उसके संग्रहण के तरीकों को विस्तार से बताया. कहा कि मोटर दुर्घटना में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने में पुलिस की अहम भूमिका है. ऐसे मामलों में संवदनशीलता से जांच कर साक्ष्य संग्रह करने की बात श्री चौरसिया से कही.
Advertisement
कार्यक्रम में मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा ने वर्तमान में ई- साक्ष्य ऐप के माध्यम से अनुसंधान करने के तरीकों की जानकारी दी. उन्होने इस प्रक्रिया में आने वाले चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की. प्रशिक्षण में साइबर थाना प्रभारी एसआई पिंटू कुमार ने साइबर तकनीकि, एएसआई टिंकू कुमार ने कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, एएसआई अशोक डे ने फिंगर प्रिंट तकनीक के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण में एएसआई सुभाष यादव, पिंटू कुमार, अर्जुन सिंह, कुबेर प्रसाद, राजन अधिकारी, इंदू देवी, रीता देवी, ललू राम, विश्वनाथ राम, महेंद्र कुमार रजक व संतोष कुमार, इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह समेंत अन्य अनुसंधानकर्ता अधिकारी मौजूद थे.