लातेहार। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर वृद्धा आश्रम डूडंगी कला, लातेहार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिला प्रशासन की मदद से मिठाई, फल और कंबलो का वितरण किया गया. इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम का ऑनलाइन उदघाटन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह-झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने किया.
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने वृद्धजनों से कहा कि आपकी सहायता के लिए झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा आपके साथ है. आपकी हर तरह से मदद करने के लिए प्राधिकार तत्पर है. उन्होने वृद्धजनों को यह भी कहा कि अगर आपको प्राधिकार से कोई मदद चाहिए, तो प्राधिकार को आवेदन भेजें, उसपर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.






