लातेहार
महासंघ ने दिवंगत परिवार को आर्थिक मदद की
The federation provided financial assistance to the deceased family

लातेहार। जिला के गारू प्रखंड में कार्यरत संकुल साधन सेवी संजीव कुमार के आकस्मिक निधन पर लातेहार बीआरपी सीआरपी महासंघ की जिला कमेटी के द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया. महासंघ के सदस्यों द्वारा इस अपूरणीय क्षति को बांटने के लिए सराहनीय कदम उठाते हुए दिवंगत के परिवार को आर्थिक सहयोग हेतु राशि एकत्रित की गई.
जिसे जिला कमेटी के अध्यक्ष कन्हाई अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास कुमार,सचिव निरंजन कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष चंदन कुमार चंद्र ने दिवंगत संजीव कुमार के पत्नी को 71,200 नगद राशि का आर्थिक सहयोग देते हुए ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि महासंघ का प्रत्येक सदस्य हर परस्थिति में आपके साथ है.





