lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

आपकी पूँजी-आपका अधिकार अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

लातेहार। वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपकी पूँजी-आपका अधिकार अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पहाड़पुरी में अनक्लेम्ड परिसम्पत्तियों के जागरूकता व निपटान के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोजेक्ट डाइरेक्टर आईटीडीए प्रवीण कुमार गगाराई मौजूद थे.

उन्‍होने इस कार्यशाला का लाभ उठाने की अपील की. एलडीएम नरेन्द्र श्रीवास्तव ने शिविर में बताया कि जिले में कार्यरत नौ  बैंकों के कुल 39,876 खातों में 22.33 करोड़ की राशि निष्क्रिय (अनक्लेम्ड) पड़ी थी. इस अभियान के तहत अब तक 728 खातों में पड़े कुल 4.78 करोड़ रुपए निष्क्रियता से बाहर किया गया है. उन्‍होने बताया कि इस शिविर में विभिन्न वित्तीय संस्थाओं में अनक्लेम्ड पड़ी हुई वित्तीय परिसम्पत्तियों को सरलता से पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी लोगों को दी गई. जिसमें उद्गम पोर्टल (आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स व पासपोर्ट का प्रयोग महत्वपूर्ण है. उन्‍होने बताया कि आपकी पूँजी-आपका अधिकार अभियान, भारत सरकार के वित्त मन्त्रालय के निर्देश पर आरबीआई, एसईबीआई, आईआरडीएआई, पीएफ़आरडीए व आईईपीएफ़ए द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है. लेकिन जन-सामान्य में इन निष्क्रिय खातों पर दावा करने वाले लोगों की संख्या काफी कम है. कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्‍यक्ष सह चैंबर आफ लातेहार के अध्‍यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल समेंत जिले के सभी बैकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button