लातेहार
आपकी पूँजी-आपका अधिकार अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन



जिसमें उद्गम पोर्टल (आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स व पासपोर्ट का प्रयोग महत्वपूर्ण है. उन्होने बताया कि आपकी पूँजी-आपका अधिकार अभियान, भारत सरकार के वित्त मन्त्रालय के निर्देश पर आरबीआई, एसईबीआई, आईआरडीएआई, पीएफ़आरडीए व आईईपीएफ़ए द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है. लेकिन जन-सामान्य में इन निष्क्रिय खातों पर दावा करने वाले लोगों की संख्या काफी कम है. कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह चैंबर आफ लातेहार के अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल समेंत जिले के सभी बैकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे. 